*ॐ श्रीगणेशाय नम: *
*शुभप्रभातम्
*
*इतिहास की मुख्य
घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*
*आज
दिनांक *
* 29 अप्रैल
2020*
*बुधवार*
*नई
दिल्ली अनुसार*
*शक सम्वत-*
1942
*विक्रम सम्वत-* 2077
*मास-* बैशाख
*पक्ष-* शुक्लपक्ष
*तिथि-* षष्ठी - 15:13 तक
*पश्चात्-*
सप्तमी
*नक्षत्र-*
पुनर्वसु-26:02 तक
*पश्चात्-*
पुष्य
*करण-* तैतिल-15:13 तक
*पश्चात्-*
गर
*योग-* धृति-21:47 तक
*पश्चात्-*
शूल
*सूर्योदय-*
06:41
*सूर्यास्त-*
18:55
*चन्द्रोदय-*
10:18
*चन्द्रराशि-*
मिथुन-19:58 तक
*पश्चात्-*
कर्क
*सूर्यायण-*
उत्तरायन
*गोल-* उत्तरगोल
*अभिजित-* कोई नहीं
*राहुकाल-*
12:18 से 13:57
*ऋतु-* ग्रीष्म
*दिशाशूल-*
उत्तर
*✍विशेष*
* आज बुधवार को बैशाख
सुदी षष्ठी 15:13 तक
पश्चात् सप्तमी शुरु , स्कन्द
षष्ठी , चंदन षष्ठी
(बंगाल / बिहार ) , सर्वदोषनाशक रवि
योग 26:02 तक , कुमार
योग 15:13 तक , श्री
रामानुजाचार्य जयंती (उत्तर भारत), श्री अभिनन्दननाथ जी मोक्ष
( बैशाख शुक्ल षष्ठी ) ,श्री
भामाशाह जयन्ती , तबला वादक
अल्ला रक्खा खाँ
जयन्ती , श्री अजीत
जोगी जन्म दिवस
, महान क्रान्तिकारी राजा महेन्द्र
प्रताप स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय
नृत्य दिवस 2020 .*
*कल बृहस्पतिवार को बैशाख
सुदी सप्तमी 14:40 तक
पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री
गंगा सप्तमी , श्री
गंगा जयन्ती / गंगोत्पत्ति
/ गंगावतरण (मध्याह्न मे गंगा
पूजन ) , गुरुपुष्य योग सूर्योदय
से 25:53 तक , सर्वार्थसिद्धियोग
/ कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 25:53 तक
, विघ्नकारक भद्रा 14:40 से 26:04 तक
, मुनि श्री अजितसागर
जी दीक्षा (जैन
, बैशाख शुक्ल सप्तमी ) , श्री
धुन्दीराज गोविंद फाल्के (दादा
साहब फाल्के ) जयन्ती
, सरदार हरि सिंह
नलवा स्मृति दिवस
, अन्तर्राष्ट्रीय जैज दिवस
( International Jazz Day 2020 )
*आज की
वाणी*
*एतदर्थं
कुलीनानां*
*नृपाः
कुर्वन्ति सङ्ग्रहम्।*
*आदिमध्यावसानेषु*
*न
त्यजन्ति च ते
नृपम्॥*
*भावार्थ*
कुलीन लोग आरम्भ
से अन्त तक
साथ नहीं छोड़ते
। वे वास्तव
में संगति का
धर्म निभाते हैं
। इसलिए राजा
लोग कुलीन जनों
का संग्रह विभिन्न
सेवाओं व सहायताओं
के लिए करते
हैं, ताकि समय-समय पर
सत्परामर्श मिल सके।
*29 अप्रॅल
की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ*
1661 – चीन
के मिंग वंश
ने ताइवान पर
कब्जा किया।
1639 – दिल्ली
में लाल किले
की नींव रखी
गयी (कन्फर्म नहीं)।
1706 - सम्राट
जोज़ेफ़ आई को
कोलोन और बवेरिया
का राजा बनाया
गया।
1781 - अमेरिकी
युद्ध स्वतंत्रता के
दौरान फ्रैंच बेड़े
टोबैगो में रह
गया।
1784 - बी फ्लैट, K454 (वियना) में मोजार्ट
के सोनाटा का
प्रीमियर हुआ।
1805 - रुचर
जेन स्चिमेल्पेनिनक को
नेपोलियन द्वारा बैटवियन गणराज्य
के ग्रांड पेंशनरी
के रूप में
नियुक्त किया गया।
1813 – अमेरिका
में जेएफ हम्मेल
ने रबर का
पेटेंट कराया।
1817 - रश-बैगोट संधि पर
हस्ताक्षर किए गए।
1882 - दुनिया
का पहला ट्रॉलीबस
आपरेशन बर्लिन में शुरू
किया गया।
1903 – कनाडा
के उत्तर-पश्चिम
प्रदेश में हुए
भूस्खलन से 70 लोगों की
मौत।
1930 – ब्रिटेन
और आॅस्ट्रेलिया के
बीच टेलीफोन की
सेवा शुरू हुई।
1939 – नेताजी
सुभाषचंद्र बोस ने
कांग्रेस से इस्तीफा
दिया।
1945 – जापान
की सेना ने
रंगून छोड़ा।
1965 – पापिस्तान
के अंतरिक्ष और
ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान
आयोग ने अपने
सातवें रॉकेट का सफल
प्रक्षेपण किया।
1978 – अफगानिस्तान
के विद्रोही गुट
ने सत्ता हासिल
की। काबुल रेडियो
पर घोषणा की
गई कि उपराष्ट्रपति,
रक्षा मंत्री, गृह
मंत्री और वायुसेनाध्यझ
लड़ाई में मारे
गये हैं।
1982 – इंटरनेशनल
डांस डे की
शुरुआत।
1991 – बंगलादेश
के चटगांव में
आए एक चक्रवाती
तूफान में एक
लाख 38 हजार लोग
मारे गए और
दस लाख लोग
बेघर हो गए।
1992 – अमरीका
के लॉस एंजेलेस
में दंगे भड़के।
1993 – पहली
बार बकिंघम पैलेस
को आम जनता
के लिए खोला
गया और जिसे
देखने के लिए
आठ पाउंड का
टिकट लगा।
1997 - रासायनिक
हथियारों पर प्रतिबंध
लागू।
1999 - बच्चों
के यौन शोषण
पर रोक संबंधी
विधेयक जापानी संसद में
मंजूर।
2005 – सीरिया
ने लेबनान से
अपनी सेना को
वापस बुलाया।
2006 - पापिस्तान
ने हत्फ़-6 का
परीक्षण किया।
2008 - ईरान
के राष्ट्रपति महमूद
अहमदी नेजाद एक
संक्षिप्त यात्रा पर भारत
पहुँचे।
2008 - तिब्बत
में मार्च 2008 में
भड़की हिंसा के
सिलसिले में एक
स्थानीय अदालत ने 17 लोगों
को 3 साल की
क़ैद की सज़ा
सुनाई।
2010 - भारत
ने दुश्मनों के
रडार की पकड़
में नहीं आने
वाले मुंबई की
मंझगांव गोदी में
निर्मित आधुनिकतम उपकरणों से
लैस युद्धपोत आईएनएस
शिवालिक को नौसेना
में शामिल किया।
2010 - भारतीय
इंजीनियर हरपाल कुमार ने
लंदन में आँत
में कैंसर के
शिकार लोगों का
ब्लड टेस्ट कर
रोग का पता
लगाने के बजाय
उनके पेट का
निरीक्षण कर सकने
वाले कैमरे का
आविष्कार किया है।
इससे इस बीमारी
की समय से
पहले ही पहचान
की जा सकेगी
और 43 प्रतिशत रोगियों
को मृत्यु से
बचाया जा सकेगा।
2011 – लंदन
के एतिहासिक चर्च
वेस्टमिनस्टर एबे में
ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम
और केट मिडलटन
का विवाह हुआ।
2019 - पाकिस्तान
ने 55 भारतीय मछुआरों
के साथ पांच
नागरिकों को किया
रिहा।
2019 - श्रीलंका
में चेहरा ढकने
पर प्रतिबंध लागू,
मुस्लिम महिलाएं नहीं पहन
पाएंगी नकाब।
2019 - इंडोनेशिया
में बाढ़ से
29 लोगों की मौत,
दर्जनों लापता।
*29 अप्रैल
को जन्मे व्यक्ति*
1547 - भामाशाह
- मेवाड़ के महाराणा
प्रताप के मित्र,
सहयोगी और विश्वासपात्र
सलाहकार।
1848 - राजा
रवि वर्मा, विख्यात
चित्रकार।
1867 - डॉ शंकर अबाजी
भिसे - भारत के
एक वैज्ञानिक एवं
अग्रणि आविष्कारक थे ।
1919 - अल्ला
रक्खा ख़ाँ, सुविख्यात
तबला वादक, भारत
के सर्वश्रेष्ठ एकल
और संगीत वादकोंमें
से एक
1936 - ज़ुबिन
मेहता - भारत सरकार
द्वारा 'पद्म भूषण'
से सम्मानित प्रसिद्ध
भारतीय संगीत निर्देशक।
1938 - ई. अहमद -एक राजनेता
के रूप में
भारत के दसवीं
लोकसभा, ग्यारहवीं लोकसभा, बारहवीं
लोकसभा, तेरहवीं लोकसभा और
पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के
सदस्य रह चुके
हैं।
1946- अजीत
जोगी- छत्तीसगढ़ के
पहले मुख्यमंत्री।
*29 अप्रैल
को हुए निधन*
1958 - गोपबन्धु
चौधरी - उड़ीसा के प्रसिद्ध
क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी
कार्यकर्ता।
1960 - बालकृष्ण
शर्मा नवीन - हिन्दी
जगत् के कवि,
गद्यकार और अद्वितीय
वक्ता।
1979 - राजा
महेन्द्र प्रताप - भारत के
सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी,
पत्रकार और समाज
सुधारक।
1997 - आर.
एन. मल्होत्रा - भारतीय
रिज़र्व बैंक के
सत्रहवें गवर्नर।
1999- केदार
शर्मा - भारतीय फ़िल्म निर्देशक,
निर्माता, पटकथा लेखक और
हिंदी फ़िल्मों के
गीतकार।
2010 - कमलादेवी
शुक्ला, गायत्री मण्डल की
संस्थापक सदस्या एवं समाज
सेविका।
*29 अप्रॅल
के महत्त्वपूर्ण अवसर
एवं उत्सव*
श्री रामानुजाचार्य जयंती
(उत्तर भारत ) ।
श्री
अभिनन्दननाथ जी मोक्ष
( बैशाख शुक्ल षष्ठी ) ।
श्री भामाशाह
जयन्ती ।
तबला वादक
अल्ला रक्खा खाँ
जयन्ती ।
श्री अजीत
जोगी जन्म दिवस
।
महान क्रान्तिकारी
राजा महेन्द्र प्रताप
स्मृति दिवस ।
अन्तर्राष्ट्रीय
नृत्य दिवस 2020 ।
*आपका दिन *मंगलमय* हो।
♦ *आज का
राशिफल* ♦
*29 अप्रैल
2020 ,
बुधवार*
मेष (चू, चे,
चो,
ला,
ली,
लू,
ले,
लो,
अ)
आज का दिन
शुभफलदायक रहेगा। भागदौड़ आज
किसी न किसी
काम से लगी
रहेगी लेकिन इसका
सफल परिणाम दिन
भर उत्साहित रखेगा।
दिन के आरंभ
में पेट अथवा
मासपेशियो मे थोड़ी
बहुत तकलीफ होगी
लेकिन मध्यान तक
स्वतः ही सही
हो जाएगी। काम-धंधे को
लेकर आज गंभीर
रहेंगे अन्य आवश्यक
कार्य भी इसके
लिये निरस्त करेंगे
धन लाभ भाग्य
का साथ मिलने
से अवश्य होगा
लेकिन तुरंत कही
न कही खर्च
भी हो जाएगा
आज खर्च दिखावे
के ऊपर भी
करने पड़ेंगे। घर
का वातावरण मध्यान
तक शांत रहेगा
इसके बाद इसके
बाद व्यवसाय अथवा
अन्य घरेलू कारणों
से किसी से
खींचतान होने की
संभावना है वाणी
का प्रयाग संभालकर
करें अन्यथा संबंधों
में लंबे समय
के लिये कड़वाहट
बन सकती है।
वृष (ई, ऊ,
ए,
ओ,
वा,
वी,
वू,
वे,
वो)
आज के दिन
आपको उतार चढ़ाव
का सामना करना
पड़ेगा आपका स्वभाव
आज संतोषी ही
रहेगा फिर भी
आकस्मिक आने वाले
क्रोध पर नियंत्रण
रखना आवश्यक है।
आज आपका स्वभाव
शंकालु रहेगा हर कार्य
को करने से
पहके हानि लाभ
की परख करेंगे
लेकिन किसी के
दबाव अथवा बहकावे
में आकर गलत
निर्णय लेंगे बाद में
इससे पछतावा हो
इससे बेहतर आज
ज्यादा झमेले वाले कार्यो
से दूर ही
रहे। भाई बंधुओ
से संबंध ईर्ष्या
युक्त होने पर
भी कार्य क्षेत्र
पर सहयोग अथवा
मार्गदर्शन मिलने से आवश्यकता
अनुसार धन सहज
ही मिल जाएगा।
घर मे पति-अथवा पत्नी
की किसी गुप्त
कामना को पूर्ण
ना कर पाने
पर खटास आ
सकती है। धर्म
कर्म में केवल
व्यवहारिकता मात्र ही रहेगी।
आरोग्य बना रहेगा।
मिथुन (का, की, कू,
घ,
ङ,
छ,
के,
को,
हा)
आज के दिन
भागदौड़ लगी रहेगी
दिन के आरंभ
से ही आकस्मिक
यात्रा की योजना
बनेगी इसके अंत
समय पर टलने
की संभावना भी
है। आज आप
जो भी कामना
करेंगे परिस्थिति स्वतः ही
उसके अनुकूल बनने
लगेगी कार्य व्यवसाय
में प्रतिस्पर्धा रहने
पर भी आपके
कार्यो में बाधा
नही पहुचेगी पूर्व
में बनाई योजना
आज फलीभूत होगी
धन लाभ भी
आवश्यकता पड़ने पर
हो जाएगा लेकिन
अतिरिक्त खर्च आने
से हाथ मे
रुकेगा नही। घर
के सदस्यों से
जबरदस्ती बात मनवाएँगे
फिर भी परिजनों
से भावनात्मक संबंध
बने रहेंगे। संध्या
बाद का समय
अत्यधिक थकान वाला
रहेगा फिर भी
बेमन से सामाजिक
व्यवहारों के कारण
आराम करने का
मौका चाह कर
भी नही मिलेगा।
सेहत में विकार
आने की संभावना
है सतर्क रहें।
कर्क (ही, हू, हे,
हो,
डा,
डी,
डू,
डे,
डो)
आज का दिन
विपरीत फलदायक है स्वभाव
की मनमानी आज
किसी न किसी
रूप में हानि
कराएगी। आज भी
आपका मन अनैतिक
कर्मो में अधिक
रहेगा किसी के
टोकने पर अभद्र
व्यवहार करने से
भी नही शर्माएंगे।
मौज शौक के
पीछे संचित धन
भी खर्च कर
सकते है बाद
में आर्थिक संकट
में फसेंगे। कार्य
व्यवसाय की स्थिति
आज दयनीय रहेगी
सहयोगी एवं समय
की कमी के
कारण बड़े लाभ
से वंचित रह
जाएंगे। मध्यान बाद थोड़ी
बहुत आय होगी
लेकिन आकस्मिक नुकसान
भी होने से
भरपाई नही कर
पाएंगे। किसी से
उधार लेने की
नौबत आ सकती
है आज वह
भी मिलना मुश्किल
है। घर मे
माता से कलह
के बाद अनैतिक
लाभ उठाएंगे किसी
न किसी से
तकरार लगी रहेगी।
किसी भी प्रकार
के जोखिम से
बचे दुर्घटना की
सम्भवना है सेहत
में उतारचढ़ाव लगा
रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू,
मे,
मो,
टा,
टी,
टू,
टे)
आज का दिन
लाभदायक रहेगा लेकिन ध्यान
रहे आपका व्यवहार
होने वाले लाभ
को कम या
अधिक करने में
महत्तवपूर्ण भूमिका रखेगा। वैसे
तो आज काम
निकालने के लिये
मीठा व्यवहार ही
करेंगे लेकिन जिससे ख़ट
पट हुई उसकी
शक्ल भी देखना
पसंद नही करेंगे
चाहे हानि ही
क्यो ना हो।
कार्य व्यवसाय के
साथ अन्य मार्ग
से धन की
आमद अवश्य होगी
माता का व्यवहार
आज कुछ अटपटा
रहने के बाद
भी इनके सहयोग
अथवा अचल संपत्ति
से भी लाभ
की संभावना है।
पति-पत्नी में
किसी बात को
लेकर ठनेगी फिर
भी मामला ज्यादा
गंभीर नही होने
देंगे। व्यावसायिक यात्रा से
धन मिल सकता
है। विदेश जाने
के इच्छुक आज
प्रयास अवश्य करें सफल
होने की संभावना
अधिक है। सेहत
छोटी मोटी समस्या
को छोड़ ठीक
रहेगी।
कन्या (टो, पा, पी,
पू,
ष,
ण,
ठ,
पे,
पो)
आज के दिन
भागदौड़ लगी रहेगी
दिन के आरंभ
से ही आकस्मिक
यात्रा की योजना
बनेगी इसके अंत
समय पर टलने
की संभावना भी
है। आज आप
जो भी कामना
करेंगे परिस्थिति स्वतः ही
उसके अनुकूल बनने
लगेगी कार्य व्यवसाय
में प्रतिस्पर्धा रहने
पर भी आपके
कार्यो में बाधा
नही पहुचेगी पूर्व
में बनाई योजना
आज फलीभूत होगी
धन लाभ भी
आवश्यकता पड़ने पर
हो जाएगा लेकिन
अतिरिक्त खर्च आने
से हाथ मे
रुकेगा नही। घर
के सदस्यों से
जबरदस्ती बात मनवाएँगे
फिर भी परिजनों
से भावनात्मक संबंध
बने रहेंगे। संध्या
बाद का समय
अत्यधिक थकान वाला
रहेगा फिर भी
बेमन से सामाजिक
व्यवहारों के कारण
आराम करने का
मौका चाह कर
भी नही मिलेगा।
सेहत में विकार
आने की संभावना
है सतर्क रहें।
तुला (रा, री,
रू,
रे,
रो,
ता,
ती,
तू,
ते)
आज के दिन
आपके मन मे
उधेड़ बुन लगी
रहेगी जो करना
चाहेंगे उसे नही
कर पाएंगे उल्टे
जिस का को
करने से चिढ़ते
है मजबूरी में
वही करना पड़ेगा।
मध्यान तक का
समय फिर भी
मानसिक एवं पारिवारिक
रूप से शांतिदायक
रहेगा घर मे
पूजा पाठ दानपुण्य
होने से वातावरण
ऊर्जावान रहेगा। मध्यान बाद
का समय विविध
उलझनों वाला रहेगा।
कार्य व्यवसाय में
भी आज मंदी
का सामना करना
पड़ेगा भागदौड़ करने
पर भी खर्च
निकलने लायक आय
मुश्किल से ही
मिल पाएगी। सहकर्मी
अपना काम आपके
सर थोपेंगे व्यवहारिकता
में मना भी
नही कर पाएंगे।
लघु यात्रा के
योग है सम्भव
हो तो टाले
खर्च के अलावा
कुछ नही मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी,
नू,
ने,
नो,
या,
यी,
यू)
आज का दिन
सेहत को लेकर
परेशान रहेंगे। घर मे
मौसमी बीमारियों के
कारण सर्दी जुखाम
से कोई ना
कोई परेशान रहेगा
दैनिक कार्य भी
विलंब से होंगे
जिससे अन्य कार्यो
में भी विलंब
होता जाएगा। कार्य
व्यवसाय से आज
लाभ की आशा
ना रखे उल्टे
किसी से धन
अथवा अन्य कारणों
से विवाद होने
पर भविष्य के
लाभ से भी
हाथ धो बैठेंगे।
संध्या के आस
पास किसी के
सहयोग से धन
संबंधित कोई काम
बनने से कुछ
राहत मिलेगी। लेकिन
आज पैतृक धन
अथवा संपत्ति में
हास होने के
योग भी है।
घरेलू एवं व्यावसायिक
खर्चो को लेकर
विशेष चिंता रहेगी।
धर्म कर्म में
आज निष्ठा तो
रहेगी फिर भी
रुचि नही दिखाएंगे।
परिजनों को अधिक
समय दे गलतफहमियां
दूर होंगी।
धनु
(ये, यो,
भा,
भी,
भू,
ध,
फा,
ढा,
भे)
आज का दिन
साधारण रहेगा दिन के
पूर्वार्ध में स्वास्थ्य
ठीक रहने पर
भी आलस्य के
कारण कार्यो में
विलंब होगा घरेलू
कार्य भी धीमी
गति से चलेंगे
बाद में हड़बड़ी
करने पर नुकसान
होने की संभावना
है। कार्य क्षेत्र
पर लाभ पाने
के लिये विविध
युक्तियां लगाएंगे लेकिन आज
अधिकांश में असफलता
ही मिलेगी धन
लाभ अवश्य होगा
पर पुराने उधार
एवं दैनिक खर्च
के आगे कम
ही रहेगा। धर्म
कर्म में आस्था
रहने पर भी
आज भाग्य का
साथ कम ही
मिलेगा नौकरी वालो को
आज पुराना अधूरा
कार्य मुसीबत लगेगा।
विरोधी पक्ष पर
ढील न बरतें
अन्यथा बाद में
परेशानी में डालेंगे।
घर मे खर्चो
को लेकर आपसी
मतभेद उभरेंगे। ठंड
का प्रकोप सेहत
पर देखने को
मिलेगा।
मकर (भो, जा,
जी,
खी,
खू,
खा,
खो,
गा,
गी)
आज का दिन
आपके लिये मिश्रित
फलदायक रहेगा। पूर्व में
किसी गलती को
लेकर मन मे
ग्लानि होगी लेकिन
सुधार करने की
जगह दोबारा वही
गलती करने पर
किसी से अनबन
के साथ शत्रुओ
में वृद्धि भी
होगी। आज घरेलू
एवं व्यक्तिगत सुख
सुविधा जुटाने के चक्कर
मे अनैतिक कार्यो
करने से परहेज
नही करेंगे इससे
बचे अन्यथा सरकारी
उलझनों में फंसने
की संभावना है।
कार्य व्यवसाय में
स्थिरता नही रहेगी
धन अन्य लोगो
की नजर में
आपका व्यवसाय उत्तम
रहेगा लेकिन होगा
इसके विपरीत ही
पूर्व में किये
किसी सौदे को
छोड़ अन्य किसी
मार्ग से धन
की आमद रुकेगी।
स्त्री वर्ग बोल
चाल में सावधानी
बरतें छोटी सी
बात पर कलह
हो सकती है।
सेहत कुछ समय
के लिये नरम
रहेगी।
कुंभ (गू, गे, गो,
सा,
सी,
सू,
से,
सो,
दा)
आज आप प्रत्येक
कार्य बुद्धि विवेक
से करेंगे लेकिन
पूर्व में बरती
अनियमितता के कारण
आज शत्रु पक्ष
प्रबल रहेंगे घर
के सदस्यों का
व्यवहार भी आज
विपरीत रहेगा फिर भी
आपको सबकी कमजोरी
पता होने का
फायदा मिलेगा लोग
पीठ पीछे ही
आलोचना करेंगे सामने कोई
नही आएगा। व्यवसाय
की गति आज
अन्य दिनों को
तुलना में धीमी
रहेगी किसी कार्य
से लाभ होते
होते अंत समय
मे लटक सकता
है फिर भी
खर्च निकालने लायक
आय किसी पुराने
अनुबंध द्वारा सहज हो
जाएगी। भागीदारी के कार्य
मे आज निवेश
से बचे नाही
किसी वस्तु का
संग्रह करें आगे
धन फंस सकता
है। घर मे
आवश्यकता के समय
ही बोले शांति
बनी रहेगी। सेहत
में कुछ न
कुछ विकार लगा
रहेगा।
मीन (दी, दू, थ,
झ,
ञ,
दे,
दो,
चा,
ची)
आज का दिन
आपके लिये व्यवहारिक
मामलों को लेकर
प्रतिकूल रहेगा दिन के
आरंभ से ही
किसी से कहासुनी
की संभावना रहेगी
इसके लिये ज्यादा
इंतजार भी नहीं
करना पड़ेगा संतान
अथवा किसी अन्य
परिजन का उद्दंड
व्यवहार कलह करवाएगा
फिर भी आप
धैर्य से काम
लें अन्यथा एक
बार मानसिक अशान्ति
बनी तो संध्या
तक परेशान करेगी।
कार्य क्षेत्र से
आज ज्यादा संभावना
नही रहेगी फिर
भी किसी न
किसी माध्यम से
आकस्मिक लाभ संचित
कोष में वृद्धि
करेगा। आज वाणी
एवं व्यवहार पर
अधिक संयम रखने
की आवश्यकता है
अन्यथा कई दिनों
में बनी गरिमा
धूमिल होने में
वक्त नही लगेगा।
संध्या के समय
थकान अधिक होगी
लेकिन स्वास्थ्य सामान्य
बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment